Sunday, February 6, 2011

The Ships At Night


Soaring sails,
battering the wind,
the floating clouds,
are left behind…
the sun is setting,
the sky is turning amber and red,
the sailors are churned out and exhausted,
need water, rest and bread….
The sun, seems like reaching their sail,
the wines being brought up pail by pail,
bread and fruits served tonight,
and the measly morsels are the feast, stars are the light….
The sun seems as if swimming in the ocean,
And seems like a candle’s extinguished flame,
now it is time for a little break,
after a day of tedious game….
the sky turns blue from flamy crimson,
and twinkling stars dot the sky,
the moon shines like a lamp,
and the time passes by….
the sailors’ eyes fixed upon the ocean, blue,
search for a single clue,
if a storm was approaching,
or could they afford to sleep for an hour two?
Seeing no danger in sight,
they leave their worries, and forget all fights,
the day has ended finally,
and the ships settle for the night….

Wednesday, February 2, 2011

डाकडिब्बे की चाबी !

सुबह हुई तोह पता चला,
घर में मचा था बवाल
" कहाँ गयी डाकडिब्बे की चाबी?"
था पिताजी का सवाल|

यहाँ से सब निकाला,
खखल डाली अलमारी,
चीज़े करदी उथल-पुथल,
ढूंड ली जगाएं सारी!

क्यों है इतनी उत्सुकता?
मेरे मन में जगा सवाल....
क्यों आज सफाई प्रेमी पिताजी,
कर रहे हैं घर का हाल बेहाल?!

माँ से पूछा मैंने,
तोह लगी वह कहेने....

" कल गए थे नीचे घूमने,
ख़त देखा पेटी में,
इतने दिनों बाद चिट्ठी आई है,
यही सोच कर इतनी उथल-पुथल मचाई है!"

मेरा हसने का जी किया,
लेकिन केवल म्स्कुरायी,
लेकिन फिर अपने मन में,
उत्सुकता पाई!!

मैं चुप-चाप गयी पिताजी के पास,
पूछा "किसने लिखा है यह ख़त?"
गुस्से में बोले,  "मेरे पास नहीं है चाबी,
मुझसे पूछो मत!"

फिर दो दिन बीत गए,
पिताजी ने पहनी कमीज़ गुलाबी,
और अभी तक न मिली थी,
डाकडिब्बे की चाबी!

वह नीचे गए,
उनकी शकल थी लटकी,
और अभी भी नज़रें थी,
उस डाकडिब्बे पर अटकी!

फिर बजा उनका फ़ोन,
तोह जेब में डाला हाथ,
और लो!
डाकडिब्बे की चाबी निकली मोबाइल के साथ!!!

पिताजी हुए बड़े खुश,
और चाबी से डाकडिब्बा खोल डाला!
और बड़ी उत्सुकता से,
उन्होंने वह ख़त निकाला!

ख़ुशी से खोला ख़त उन्होंने,
लेकिन गुस्से से आँखें हो गयी लाल....
क्यूंकि वोह ख़त था लाइफ इन्सौरांस का विज्ञापन,
जिसे लेने का न उठा सवाल!!!